A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आए, 88 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आए, 88 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,47,783 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 7,227 हो गयी है।

MP sees 5,065 fresh COVID-19 cases, 10,337 recoveries; 88 die- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,47,783 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 7,227 हो गयी है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को इंदौर में कोविड-19 के 1,153, भोपाल में 653, सागर में 198 और जबलपुर में 324 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,62,949 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 77,607 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 10,337 लोग संक्रमण से उबरे। 

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड रोधी टीके की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, टीका विनिर्माताओं से प्राप्त अनुमान के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए टीकों की सीधी खरीद के वास्ते जून के अंत तक कुल 4.87 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि जून तक आपूर्ति की स्पष्ट समयसीमा के साथ उक्त अनुमान के मद्देनजर एवं टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उपलब्ध खुराकों का पर्याप्त एवं त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के वास्ते राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वे टीकाकरण के लिए जिलावार और कोविड टीकाकरण केंद्रों के हिसाब से योजना तैयार करें।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भी सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस तरह की योजना के बारे में जनता में जागरूकता लाने एवं टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ न लगने देने तथा कोविन पर टीकाकरण के लिए आसानी से तारीख एवं समय प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने जैसी चीजें सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मीडिया मंचों का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें