A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के 420 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,50,429 हो गयी। 

MP sees 420 new COVID-19 cases, 598 recoveries, 6 die- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है। 

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के 420 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,50,429 हो गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो तथा भोपाल, खरगोन, बड़वानी, दमोह, राजगढ़ एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 914 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 594, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 247 एवं ग्वालियर में 214 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 54 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 92 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,50,429 संक्रमितों में से अब तक 2,39,581 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,108 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 598 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच कोविड-19 से बचाव के लिए पुणे से कोविशील्ड की करीब 1.52 लाख खुराकें बुधवार को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। प्रदेश सरकार के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंदौर के क्षेत्रीय निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) अशोक डागरिया ने बताया, "कोविशील्ड की लगभग 1.52 लाख खुराकें मुंबई और इंदौर के बीच चलने वाली एक नियमित यात्री उड़ान के जरिये लायी गईं।" 

उन्होंने बताया कि ये खुराकें पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में पहले चरण के टीकाकरण के लिए भेजी गई हैं। हवाई अड्डे से शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) बरकरार रखते हुए इन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाया जा रहा है। इस बीच, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पूर्णिमा गडरिया ने कहा कि यहां 16 जनवरी (शनिवार) को महामारी का पहला टीका वह खुद लगवाएंगी ताकि अन्य स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित हो सकें।