A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए, 27 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए, 27 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,615 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 224 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,649 हो गयी।

MP sees 224 COVID-19 cases, 27 deaths, 528 recoveries- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,615 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 224 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,649 हो गयी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 15 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 47 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 83 एवं जबलपुर में 14 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,88,649 संक्रमितों में से अब तक 7,76,424 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 3,610 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 528 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सात मई को देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आने के बाद से अब रोजाना संक्रमण के मामलों में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है और 20 राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम है। कोविड के डेल्टा स्वरूप के बारे में सरकार ने कहा कि यह मार्च महीने से ही प्रभाव में था और अब चिंता का कारण नहीं है। 

सरकार ने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में और अधिक जानना होगा तथा उस पर नजर रखनी होगी।’’ सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे, जबकि पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी। 

सरकार ने कहा कि कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है, जो 4 से 10 मई के सप्ताह में दर्ज की गयी थी और तब से इस दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गयी है।

ये भी पढ़ें