A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में Coronavirus के 1,073 नए मामले, 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 1,073 नए मामले, 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,073 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,25,709 तक पहुंच गयी।

MP sees 1,073 new COVID-19 cases, 1,347 recoveries; 13 die- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिसके कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,073 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,25,709 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, दमोह, मंदसौर, झाबुआ एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 818 लोगों की मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 545, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 230 एवं ग्वालियर में 189 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 419 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 185, ग्वालियर में 43 और जबलपुर में 34 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,25,709 संक्रमितों में से अब तक 2,09,768 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,516 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,347 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल खोले जाने का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर कक्षाएं अब 18 दिसंबर से शुरु करने का फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल इसी सप्ताह 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे। यह निर्णय बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।