A
Hindi News मध्य-प्रदेश ऑनलाइन गांजा बिक्री मामला: मध्य प्रदेश पुलिस ने अमेजन इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

ऑनलाइन गांजा बिक्री मामला: मध्य प्रदेश पुलिस ने अमेजन इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देश में एएसएसएल के तौर पर काम करने वाली अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 38 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऑनलाइन गांजा बिक्री मामला: मध्य प्रदेश पुलिस ने अमेजन इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO ऑनलाइन गांजा बिक्री मामला: मध्य प्रदेश पुलिस ने अमेजन इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया 

Highlights

  • मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने ऑनलाइन गांजा बिक्री रैकेट का किया भंडाफोड़
  • अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
  • ग्वालियर निवासी बिजेंद्र तोमर और सूरज उर्फ कल्लू पवैया के पास से 21.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने ऑनलाइन गांजा बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद शनिवार को अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार, कथित तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए स्वीटनर बेचने की आड़ में गांजा बेचा गया था। अमेजन ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध उत्पादों की बिक्री की इजाजत नहीं देता है और वह इस मामले में जांच में सहयोग कर रहा है।

भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देश में एएसएसएल के तौर पर काम करने वाली अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 38 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है। एसपी ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिजेंद्र तोमर और सूरज उर्फ कल्लू पवैया के पास से 21.7 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद 13 नवंबर को जिले के गोहद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।