A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP News: मध्य प्रदेश में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास में थल सेना के दो कर्मियों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास में थल सेना के दो कर्मियों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के बबीना में ‘फील्ड फायरिंग’ में छह अक्टूबर को एक टैंक का बैरल फट गया। तीन कर्मियों का एक दल उस टैंक का संचालन कर रहा था। तीनों सदस्यों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बबीना के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

Highlights

  • ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास में टैंक का बैरल फटा
  • थल सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए

MP News: मध्य प्रदेश के बबीना में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास के दौरान एक टैंक का बैरल फट जाने के कारण थल सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गई। इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को हुई इस घटना में टी-90 टैंक का बैरल फटने से तीन जवान घायल हो गए। 

टैंक का बैरल फटने से हुआ हादसा

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ छह अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक गोलीबारी के दौरान, एक टैंक का बैरल फट गया। तीन कर्मियों का एक दल उस टैंक का संचालन कर रहा था। तीनों सदस्यों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बबीना के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।’’ उन्होंने बताया, " दुर्भाग्यवश कमांडर और गनर की जलने के कारण मौत हो गई। चालक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।’’ 

थल सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए

समझा जाता है कि कमांडर एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) थे। थल सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। थल सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "भारतीय सेना दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।"