A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP News: इंदौर में कार की खिड़कियों से काले रंग की फिल्म हटाने को कहा तो शख्स ने कॉन्सटेबल को पीटा, जानें पूरा मामला

MP News: इंदौर में कार की खिड़कियों से काले रंग की फिल्म हटाने को कहा तो शख्स ने कॉन्सटेबल को पीटा, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक कॉनस्टेबल की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने कार से काली फिल्म हटाने के लिए कहा था। बाद में जब शख्स ने अन्य पुलिसकर्मियों को देखा तो अपने ही सिर पर पत्थर मार लिया।

MP News - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE MP News

Highlights

  • इंदौर में कार की खिड़कियों से काले रंग की फिल्म हटाने
  • शख्स ने कॉन्सटेबल को पीटा और फिर खुद को मारा पत्थर
  • पुलिस वालों को देखकर शख्स ने खुद पर किया हमला

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 साल के शख्स ने अपनी कार की खिड़कियों के शीशे पर लगी प्रतिबंधित काले रंग की फिल्म हटाने और इसके लिए जुर्माना भरने के लिए कहे जाने पर यातायात पुलिस के एक कॉन्सटेबल की कथित तौर पर पिटाई कर दी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है। पुलिसकर्मी को पिटने के बाद कार मालिक ने जब देखा कि अन्य पुलिसकर्मी उसकी ओर आ रहे हैं तो उसने अपने ही सिर पर पत्थर से वार कर लिया। 

भंवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि शहर के एक चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात पुलिस के एक दल ने एक एसयूवी वाहन को रोका क्योंकि वाहन की खिड़की के शीशों पर काले रंग की फिल्म लगी थी जो कि प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के मुरार निवासी एसयूवी मालिक से शीशों से काले रंग की फिल्म को हटाने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरने को कहा गया। 

आरोपी ने खुद के सिर पर भी वार किया

इस पर एसयूवी मालिक हिंसा पर उतारू हो गया और उसने कथित तौर पर एक पुलिस कॉन्सटेबल की पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि जब उस व्यक्ति ने अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आते देखा तो उसने सड़क पर पड़े पत्थर से अपने सिर पर वार किया। चौरसिया ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस कर्मचारियों को धमकाने, पिटाई करने और आधिकारिक काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।