A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 15 की मौत और 40 घायल हैं। हादसा सुहागी पहाड़ी के पास हुआ है और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

MP News- India TV Hindi Image Source : ANI MP News

Highlights

  • मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा
  • बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर
  • 15 लोगों की मौत, 40 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सुहागी पहाड़ी के पास एक बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 20 लोगों को यूपी के प्रयागराज में एडमिट करवाया गया है। हादसे का शिकार हुई बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच हुआ है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में जो लोग मौजूद थे, वह सभी यूपी के निवासी हैं। इस बात की जानकारी रीवा के एसपी नवनीत भसिन ने दी है। 

रीवा के कलेक्टर ने क्या कहा?

रीवा के कलेक्टर मनोष पुष्प ने बताया कि ऐसा लगता है कि इस ट्रॉली ट्रक का सामने से ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टकराई। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। 

यूपी के सीएम ने जताया दुख

इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करके घायलों का बेहतर इलाज किए जाने का निवेदन किया है और मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने की भी बात की है। इसके अलावा सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है। 

मध्य प्रदेश के सीएम ने भी जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने आज सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया है। यात्रियों के पार्थिव शरीर को एमपी सरकार यूपी के प्रयागराज भेजेगी। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये भी बताया कि घायलों को 2 बसों के जरिए रात में ही प्रयागराज भेजा गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मध्य प्रदेश के रीवा मेडिकल कॉलेज में फ्री में इलाज दिया जा रहा है। रीवा प्रशासन सभी तरह के जरूरी कदम उठाना सुनिश्चित करता है।