भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के चार दिन बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तुलसी सिलावट ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर हैंडल पर दी है।
तुलसीराम सिलावट ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था। मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे। मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मंगलवार को उन्होंने अस्पताल से पहली वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बीमारी का पता शीघ्र चल जाए, तो इससे पार पाना आसान होता है। चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के अगले दिन ही सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भी संक्रमित पाए गए थे।