भोपाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान के समर्थन में अब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल उतरे हैं। कमल पटेल ने कहा कि फटी जींस पहनने से समाज में अराजकता आती है और गलत काम भी होते हैं इसलिए हम सब को इससे बचना चाहिए और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा, ''यह विवाद का विषय नहीं है। युवतियों, महिलाओं के अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए पहनावे पर ध्यान देना चाहिए।'' फटे कपड़े बैन करने की बात पर मंत्री ने कहा, ''अपने अपने विचार हो सकते हैं हमें खुद ही अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। विदेशी लोग हमारे यहां की संस्कृति अपना रहे हैं हम विदेशी अपना रहे है।''
बता दें कि हाल में कुछ दिन पहले सीएम रावत ने एक जनसभा में लोगों को एक किस्सा सुनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वयारल हुआ था। सीएम रावत ने कहा कि महिलाएं फटी जींस पहनने लगी हैं। फटी जींस पहनकर वे समाज में किस तरह का संदेश देंगी।
वायरल हुए वीडियो में सीएम लोगों को अपनी जर्नी के बारे में बता रहे थे। उन्होंने कहा था कि मैं एक बार फ्लाइट में जा रहा था तो मुझे एक महिला मिली जो जहाज में मेरे बगल में बैठी हुई थी.. महिला के साथ उनका बेटा था। महिला ने गम बूट और जींस पहन रखी थी लेकिन जींस फटी हुई थी और उसके घुटने पूरी तरह से दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला से मैंने पूछा कहां जाना हैं तो जवाब मिला कि दिल्ली। सीएम ने कहा कि इसके बाद मैंने पूछा कि पति क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि प्रोफेसर है। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आप क्या करती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं एक एनजीओ चलाती हूं। सीएम ने लोगों से कहा कि महिला एनजीओ चलाती है लेकिन कपड़े फटे पहनती हैं ऐसी महिला समाज के बीच क्या संस्कार देगी।
सीएम के ऐसा बयान देते ही उनकी जमकर आलोचना हुई और अब इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सीएम तीरथ सिंह रावत का समर्थन किया है।