A
Hindi News मध्य-प्रदेश लगातार छापों के बीच एमपी लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव, 6 इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मियों का तबादला

लगातार छापों के बीच एमपी लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव, 6 इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मियों का तबादला

कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त पुलिस से डीएसपी, छह निरीक्षक और 24 आरक्षकों को हटाया गया था। अब इन्हीं पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।

Transfer- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सौरभ शर्मा पर कार्रवाई के बीच पुलिसकर्मियों का तबादला

मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे छापों के बीच लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है। लंबे समय से लोकायुक्त संगठन में पदस्थ डीएसपी निरीक्षक और आरक्षकों को हटाकर रविवार को छह इंस्पेक्टर और 28 पुलिसकर्मियों को भी लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इस दौरान बीते दिनों लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ कर डीएसपी, छह निरीक्षक और 24 आरक्षकों को हटाया गया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने नई पदस्थापना की है।

इन इंस्पेक्टर की हुई लोकायुक्त में पदस्थापना

  • निरीक्षक सत्तूराम मरावी जिला जबलपुर से नवीन पदस्थापन लोकायुक्त संगठन भोपाल
  • निरीक्षक शशि कला मसकले जिला मंडला से लोकायुक्त संगठन भोपाल
  • निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक जिला रतलाम से लोकायुक्त संगठन भोपाल
  • कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह 14 सी वाहिनी ग्वालियर से लोकायुक्त संगठन भोपाल
  • निरीक्षक आनंद चौहान पीटीसी इंदौर से लोकायुक्त संगठन भोपाल
  • निरीक्षक जितेंद्र यादव जिला पांढुर्णा लोकायुक्त संगठन भोपाल

इन आरक्षक, प्रधान आरक्षक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक की हुई लोकायुक्त संगठन में पदस्थापना

https://getapi.indiatvnews.com/doc/deputation-order-of-constable-in-lokayukta-29.12.24..pdf

सौरभ शर्मा के यहां करोड़ों की संपत्ति

19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में सौरभ शर्मा की संपत्तियों की तलाशी ली थी। जिसमें 2.87 करोड़ रुपये नकद और 234 किलोग्राम चांदी सहित 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। इससे पहले भोपाल के बाहरी इलाके में खड़ी एक लावारिस एसयूवी में 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपये नकद मिले थे। सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में एक कॉन्सटेबल के पद पर तैनात था, लेकिन उसके पास करोड़ों की संपत्ति मिलने के बाद उसके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई। पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच लोकायुक्त पुलिस में बदलाव किए गए हैं। खबरों के अनुसार सौरभ शर्मा दुबई में बैठकर छापेमापी की पूरी कार्रवाई पर नजर रख रहा था।