A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 12762 नए मामले, 95 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 12762 नए मामले, 95 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 95 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 5,519 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 12762 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गयी।

MP logs 12762 new COVID-19 cases, 95 deaths; 13363 recover- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 95 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 95 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 5,519 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 12762 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1789 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1811, ग्वालियर में 920 एवं जबलपुर में 741 नये मामले आये। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,50,927 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 4,53,331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 92,077 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 13363 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोविड-19 के कुप्रबंधन के लिए भाजपा नीत राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे प्रशासन की तरफ से की गई ‘आपराधिक लापरवाही’ बताया। 

कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में मौत के आंकड़ों को दबाने और छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, प्रदेश सरकार ने इन आरोपों को झूठा बताया है। कमलनाथ ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार ने दूसरी लहर के लिए कोई प्रबंध नहीं किया। हमारे स्कूल-कॉलेज बंद हो गये, परीक्षा निरस्त हो गये, लेकिन राजनीति चलती रही, रैली चलती रही।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज ये हालात हैं कि प्रदेश में जिस संख्या में लोगों की (कोरोना से) मृत्यु हो रही है, उसको दबाने का और छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान में कितनी लाशें आ रही है और कितना छाप रहे हैं।’’ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘शिवराज सिंह जी मुझे पूरे प्रदेश में एक अस्पताल का नाम बता दें जहां इंजेक्शन, दवाई, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं बिस्तर पर्याप्त मात्रा में हैं। और शिवराज के लिए सब कुछ पर्याप्त हो गया। ये हालात है।’’ 

कमलनाथ ने बताया कि मेरे (कांग्रेस) जिला अध्यक्षों ने कहा कि यह महामारी गांव-गांव में पहुंच रही है। हालांकि, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से हुई मौतों को छिपाया नहीं जा रहा है।

ये भी पढ़ें