भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 12,758 नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,424 हो गई है।’’ इससे पहले मध्य प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12758 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,38,165 तक पहुंच गयी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1811 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1853, ग्वालियर में 1024 एवं जबलपुर में 795 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,38,165 संक्रमितों में से अब तक 4,39,968 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 92,773 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 14,156 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच रेलवे द्वारा झारखंड के बोकारो से चिकित्सीय ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये चलाई गयी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ जबलपुर और सागर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए बुधवार को भोपाल के निकट मंडीदीप पहुंच गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि इस ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से छह टैंकरों में करीब 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश के जबलपुर, सागर एवं मंडीदीप के लिए लाई गई है। उन्होंने कहा कि इन छह टैंकरों में से सागर को तीन टैंकर ऑक्सीजन दिये गये हैं, जबकि जबलपुर को एक और मंडीदीप को दो टैंकर ऑक्सीजन मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि यह ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे मरीजों को जीवन रक्षा में सहायता प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें