'मेरा श्राद्ध करने वालों, भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे...', CM शिवराज ने कांग्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के 'मामा का श्राद्ध' वाली पोस्ट पर बीजेपी हमलावर है। अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है।
मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है जिसको लेकर सियासत गरमा गई है और भाजपा हमलावर है। कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर है और उसपर लिखा है- 'मामा का श्राद्ध! श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट।' अब कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो। लेकिन यह याद रखो कि तुम भी सुखी भाजपा के शासन में ही रहोगे।
ये बातें आज सीएम शिवराज ने अपने पहले रोड शो में कही। उन्होंने आज कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से रोड शो कर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का आगाज किया और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट मांगे।
'मामा के मरने की दुआएं की जा रही है'
टीला जमालपुरा से शुरू हुए इस रोड शो के साथ ही सीएम ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैंने फैसला किया कि प्रचार अभियान का श्रीगणेश उत्तर भोपाल से करूंगा। वैसे मामा से कांग्रेस बहुत डरती है। रोज गाली देती रहती है। राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक। कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही है, ऐसा क्या है मामा में। कांग्रेस के लोग दिन-रात, सवेरे शाम एक ही नाम जपते हैं शिवराज चौहान, शिवराज मामा। मामा तो नींद में भी जग जाते हैं।''
'मर भी जाऊंगा तो जनता की सेवा के लिए फिर पैदा हो जाऊंगा'
आगे उन्होंने कहा, ''मैं शिवराज हूं अपनी जनता का सेवक.. अगर मर भी जाऊंगा तो फिर से पैदा हो जाऊंगा अपनी जनता की सेवा के लिए। मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो। लेकिन तुम भी मामा के राज में ही सुखी रहोगे।''
शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने क्या कहा?
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने भी एक्स पर लिखा था, "समझ नहीं आ रहा है कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुकी है। क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं। ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे?"
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें-
- मध्य प्रदेश: खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की घर वापसी! फिर कांग्रेस में लौटे, क्या है उनकी रणनीति?
- किस बात पर नाराज हो गए राहुल? कांग्रेसियों से बोले- निकलिए यहां से; VIDEO आया सामने