मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक अपने कड़े फैसलों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। अब मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब की बंदी पर विचार कर रही है। बता दें कि काफी समय से राज्य की धार्मिक नगरियों में शराब को बैन किए जाने की मांग की जा रही थी। अब साधु संतों के सुझाव के बाद मध्य प्रदेश की सरकार धार्मिक शहरों में शराब बंदी की तैयारी कर रही है। खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मामले पर बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
क्या बोले सीएम मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य में धार्मिक शहरों में शराब बैन करने के मुद्दे पर बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार विचार कर रही है कि हम धार्मिक नगरों में नीति में संशोधन करे और धार्मिक नगरों से शराब की बंदी की तरफ बढ़े। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कई साधु संतों और लोगों ने सुझाव दिए हैं और इस पर हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
जल्द ही इस बारे में निर्णय लेंगे- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि हम हर हालत में धार्मिक नगरों की सीमा में शराब पर प्रतिबंध लगाएं और शराब की दुकान बंद करें। ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो सब लोगों की शिकायत आती हैं उस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हम इस मुद्दे पर गंभीर है और हम बहुत जल्दी इस बारे में निर्णय करेंगे।
नाम बदलने का सिलसिला जारी
दूसरी ओर नए साल की शुरुआत से ही सीएम मोहन यादव राज्य में गांव और पंचायतों के नाम बदल रहे हैं। सीएम मोहन ने बीते 5 जनवरी को एमपी में तीन पंचायतों के नाम बदल दिए गए थे। वहीं, अब मुख्यमंत्री ने राज्य के 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने शाजापुर के कालापीपल क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान, मोहम्मद पुर मछनाई का नाम बदलते हुए मोहनपुर तो ढाबला हुसैनपुर का नाम बदलजर ढाबला राम कर दिया है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: 'कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे', मध्य प्रदेश के सीएम ने बदले 11 गांवों के नाम
मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा युवा दिवस, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड