A
Hindi News मध्य-प्रदेश BJP नेता ने वैक्सीनेशन सेंटर में मनाया बर्थडे, VIDEO वायरल होने के बाद मांगी माफी

BJP नेता ने वैक्सीनेशन सेंटर में मनाया बर्थडे, VIDEO वायरल होने के बाद मांगी माफी

कोविड-19 से बचाव के लिए तय दिशा-निर्देशों का कथित उल्लंघन करते हुए शनिवार को यहां भाजपा की एक महिला नेता ने समर्थकों के साथ टीकाकरण केंद्र में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

<p>भाजपा की महिला नेता...- India TV Hindi Image Source : TWITTER- ANI भाजपा की महिला नेता ने टीकाकरण केंद्र में मनाया जन्मदिन, विवाद होने पर मांगी माफी   

इंदौर (मध्य प्रदेश): कोविड-19 से बचाव के लिए तय दिशा-निर्देशों का कथित उल्लंघन करते हुए शनिवार को यहां भाजपा की एक महिला नेता ने समर्थकों के साथ टीकाकरण केंद्र में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला नेता ने इस कृत्य पर यह कहते हुए माफी मांग ली कि उन्होंने "अपने समर्थकों की खुशी के लिए" केक काटा। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के वॉर्ड क्रमांक 58 के टीकाकरण केंद्र में भाजपा नेता माधुरी जायसवाल केक काटकर अपना जन्मदिन मनाती दिखीं, जबकि उनके समर्थक इस मौके पर उनके पास खड़े होकर ताली बजाते और फोटो खिंचवाते नजर आए।

जायसवाल इस वॉर्ड की भाजपा इकाई की अध्यक्ष हैं। घटना का वीडियो वायरल होने पर मचे बवाल के बाद जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, "जब मैं व्यवस्थाओं का जायजा लेने टीकाकरण केंद्र पहुंची, तो कुछ युवा कार्यकर्ता अचानक केक लेकर आ गए और कहने लगे कि वे मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं। उन्हें मैं कैसे मना करती?" उन्होंने कहा, "केक काटने का हालांकि मेरा मन नहीं था क्योंकि मेरे परिवार के एक सदस्य की आज ही अंत्येष्टि हुई है, लेकिन मैंने कार्यकर्ताओं की खुशी के लिए केक काटा। इसमें अगर कोई गलती हुई है, तो मैं सबसे क्षमा याचना करती हूं।"

इस बीच, जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया, "वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीकाकरण केंद्र में जन्मदिन का जश्न मनाने वाले लोगों ने आपस में शारीरिक दूरी नहीं बना रखी थी। इनमें से कुछ लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं था। हमने प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है ताकि इनके खिलाफ उचित कदम उठाए जा सकें।"