A
Hindi News मध्य-प्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की भारी संख्या में मतदान की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की भारी संख्या में मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में हो रहे उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की।

Modi, bihar elections- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनावों में लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की। वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भी लोगों से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की है। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोटिंग की अपील की। 

 बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।’’ बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी मतदान हुआ था।