A
Hindi News मध्य-प्रदेश रतलाम में मां ने 4 माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, वजह इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली

रतलाम में मां ने 4 माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, वजह इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली

रतलाम में बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने अपनी ही दो मासूम बच्चों को पानी की टंकी में डुबोबाकर मार डाला। पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की हिरासत में आरोपी मां-बाप- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस की हिरासत में आरोपी मां-बाप

रतलामः महाराष्ट्र के रतलाम जिले में मां ने ही चार माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला। महिला ने अपने बच्चों को इसलिए मार डाला क्योंकि पति और सास बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं कर रहे थे। महिला पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है तो पति के खिलाफ सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया  गया  है। पुलिस ने मृतक बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मकान मालिक ने हत्यारिन मां को कराया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, रतलाम शहर के वेद व्यास कालोनी निवासी इरशाद कुरेशी ने 20 नवम्बर 2 को  थाने पर सूचना दी गई कि मेरे मकान के उपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के द्वारा अपने जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह को पानी की टंकी में डुबाकर हत्या कर दी। बच्चों की मौत के बाद पिता आमिर ने बच्चों को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इरशाद कुरेशी की तरफ से दी गई जानकारी सत्य निकली।

 

कब्रिस्तान से निकालकर शव का कराया गया पोस्टमार्टम

पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट में बच्चों की मौत पानी में डूबने से बताया गया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपनी सास और पति से नाराज थी क्योंकि वह बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसलिए मुस्कान ने बच्चों को जान से मार डालने की साजिश रची।

दोनों बच्चों को मारने के बाद पति को किया फोन

घटना वाले  दिन भी पति ने पत्नी की बात नहीं मानी। इससे मुस्कान चिढ़ गई थी। गुस्से में मुस्कान ने दोनों बच्चों को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डूबा दिया। इसके बाद पति को फोन लगाया कि दोनों भाई-बहन घर में नहीं है। बच्चों को ढूढा गया लेकिन मुस्कान ने नहीं बताया कि बच्चे कहां हैं। बाद में पानी की टंकी से बच्चों को शव को निकाला और कब्रिस्तान में दफना दिया। (रतलाम से विजय मीणा की रिपोर्ट)