जब सिर रखकर मजदूर के पैर पड़े मंत्री जी
तोमर इससे पहले अपने निराले अंदाज के कारण हमेशा से चर्चाओं में रहते आए हैं। पहले वे सड़क पर झाड़ू लगाकर, नालियों की सफाई करके और शौचालयों का सफाई अभियान चलाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
ग्वालियर. उम्मीदवारों से चुनाव जो कुछ न कराए सो थोड़ा है, अब देखिए न मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतदाताओं के सिर रखकर पैर तक पड़ रहे हैं। रविवार को यह नजारा देख लोग भौंचक रह गए। उपचुनाव में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री तोमर का भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना तय है। तोमर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी। उपचुनाव 3 नबंवर को होने वाला है।
रविवार को तोमर जनसंपर्क के क्रम में गदाईपुरा, मल्ल गढ़ा, कल्लू काछी की बगिया क्षेत्रों में थे। इस दौरान तोमर ने इन क्षेत्रों में रहने वाले एक मजदूर हरि मोहन पटेल से गले मिले, उसका सम्मान किया। इसके बाद सिर रखकर उसके पैर पड़े। तोमर इससे पहले अपने निराले अंदाज के कारण हमेशा से चर्चाओं में रहते आए हैं। पहले वे सड़क पर झाड़ू लगाकर, नालियों की सफाई करके और शौचालयों का सफाई अभियान चलाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
पढ़ें- अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, बोला- युद्ध के दौरान...
पढ़ें- अरुणाचल में उग्रवादी हमला
पढ़ें- विदेश में बन रहीं Corona Vaccines को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान
जब BJP के संभावित उम्मीदवार ने की 'पंजे' को वोट देने की अपील!
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित उम्मीदवार नारायण पटेल की जुबान फिसल गई और उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न् पंजा के लिए वोट मांग लिया। यह बात अलग है कि बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कमल फूल को वोट देने की अपील की।
नारायण पटेल उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। पटेल का मांधाता से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना तय है। पटेल जगह-जगह बैठकें और सभाएं कर वोट मांग रहे हैं। एक सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पटेल पंजा के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पटेल कह रहे हैं, "तीन तारीख को आप जैसे ही किसी स्कूल या भवन में मतदान करने जाएं तो उसमें पंजा दिखना चाहिए, कांग्रेस के साथ में आएंगे।" इसी बीच मंच पर बैठा एक साथी उनकी भूल सुधारता है, तब पटेल कहते हैं, "पंजा नहीं, फूल दिखना चाहिए। माफी चाहता हूं। फूल दिखना चाहिए। पंजा नहीं दिखना चाहिए।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस इस पर चुटकी भी ले रही है। वहीं भाजपा का कोई नेता इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है।