मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह किया तो गुस्साए परिजनों ने बेटी से रिश्ता तोड़ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में ही युवती को कफन ओढ़ाकर कहा कि अब हमारे लिए बेटी मर चुकी है। मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है। यहां रहने वाली हिन्दू युवती आस्था पिता गोविंद सोनी, मन्दसौर संजीत नाका निवासी मुस्लिम युवक साहिल के साथ एक साल पहले घर से भाग गई थी।
आस्था से अनन्या बन गई है युवती
मामले में युवती के पिता गोविंद सोनी ने नाहरगढ़ थाने में बेटी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। घर से भागने के बाद युवती ने मुस्लिम युवक से निकाह कर मुस्लिम धर्म अपना लिया। एक साल बाद रविवार को युवती अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ थाने में बयान देने पहुंची थी। वहां लाख समझाने के बाद भी युवती अपने पिता के साथ जाने को राजी नहीं हुई। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने साहिल से लव मैरिज कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है। अब वह आस्था से अनन्या बन गई है और अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। युवती के गुस्साए पिता ने थाने में ही बेटी को कफन ओढ़ाकर माला पहना दी और कहा कि आज के बाद बेटी हमारे लिए मर चुकी है। इसके बाद बेटी अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ वहां से चली गई।
देखें वीडियो-
परिजनों ने बनाया वीडियो
परिजनों ने थाने में हुए इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम का वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवती के पिता ने बताया, ''मेरी बच्ची जो कॉलेज पढ़ने जाती थी साल डेढ़ साल पहले कॉलेज जाते हुए बस स्टैंड पर उसका अपहरण हुआ या किसी के साथ भागी कुछ पता नहीं चला। लड़की डेढ़ साल बाद अपना वकील लेकर थाने आई और उसने अपने कागज पेश किए। जो मुझे मान्य नहीं है, ना ही समाज और धर्म को मान्य हैं। मैंने अपनी बेटी को वहीं से मृत मानते हुए, कफन पहनाकर उसको अंतिम विदाई दे दी।''
यह भी पढ़ें-
प्रेमी संग फरार हो गई लड़की, भाई ने निकाली शव यात्रा
बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्णिया में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। वहां शादी के एक दिन पहले प्रेमी के साथ युवती फरार हो गई थी। उसकी हल्दी और मेहंदी की रस्म अदायगी हो गई थी। इसके बाद घर से बाहर निकलकर युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। युवती के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन युवती ने जब पुलिस के सामने आकर इस अपहरण के मामले को नकार दिया तो फिर युवती के भाई ने उसका पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया था।
(मंदसौर से अशोक परमार की रिपोर्ट)