A
Hindi News मध्य-प्रदेश पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने शुरू की ‘दुआरे राशन योजना’, घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने शुरू की ‘दुआरे राशन योजना’, घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन

ममता बनर्जी ने इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत डीलर लाभार्थियों के घर तक राशन (Ration) पहुंचाएंगे। 

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने शुरू की ‘दुआरे राशन योजना’, घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन- India TV Hindi Image Source : PTI पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने शुरू की ‘दुआरे राशन योजना’, घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन

Highlights

  • 10 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
  • राशन डीलरों का कमीशन हुआ दोगुना
  • ममता बनर्जी ने एक मोबाइल ऐप भी शुरू की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मंगलवार को दुआरे राशन योजना (Duare Ration Scheme) का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों को लाभ होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राशन डीलर के लिए कमीशन 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल करने का भी फैसला किया है। 

मुख्यमंत्री ने कोलकाता (Kolkata) के नेताजी इंडोर स्टेडियम में योजना की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘इस ‘दुआरे राशन योजना’ से राज्य के 10 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी। मैं सभी राशन डीलर (Ration Dealers) से अनुरोध करूंगी कि इसे सफल बनाएं। कई राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) की योजनाओं का अनुकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

ममता बनर्जी ने इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत डीलर लाभार्थियों के घर तक राशन (Ration) पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह से लोगों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर वाहन खरीदने के लिए लगभग 21,000 राशन डीलर को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 

मुख्यमंत्री ने राशन डीलर से योजना पर आपत्ति जताते हुए अदालत का रुख नहीं करने का अनुरोध किया। राशन विक्रेताओं के एक समूह ने योजना के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। 

कार्यक्रम में बनर्जी ने राज्य सरकार के खाद्य और आपूर्ति विभाग के लिए एक ‘वॉट्सऐप चैटबॉट’ और एक मोबाइल ऐप्लिकेशन, ‘खाद्य साथी: अमार राशन मोबाइल ऐप’ की शुरुआत भी की।

(भाषा)