A
Hindi News मध्य-प्रदेश Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर किया दान, एक साल में 81 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर किया दान, एक साल में 81 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को एक सितंबर 2021 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक रिकॉर्ड 81 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है, जो पिछले साल इस अवधि के दौरान हुई आय से दोगुनी से अधिक है।

Mahakaleshwar temple- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Mahakaleshwar temple

Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को एक सितंबर 2021 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक रिकॉर्ड 81 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है, जो पिछले साल इस अवधि के दौरान हुई आय से दोगुनी से अधिक है। यह आय श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई भेंट एवं अन्य मदों से अर्जित की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इस मंदिर की सभी व्यवस्थाएं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान से संचालित की जाती हैं। 

81,00,71,006 रुपये की कुल आय हुई है

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति को एक सितंबर 2021 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक विभिन्न स्रोतों से 81,00,71,006 रुपये की कुल आय हुई है, जिनमें श्रद्धालुओं से दान में प्राप्त राशि, लड्डू प्रसाद की बिक्री से हुई आय एवं धर्मशाला से प्राप्त आय शामिल हैं। 

दान पेटियों से प्राप्त राशि 53.30 करोड़ रुपये है

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा दान पेटियों से प्राप्त राशि 53.30 करोड़ रुपये है, जबकि लड्डू प्रसाद की बिक्री से प्राप्त राशि 27.25 करोड़ रुपये और धर्मशाला से प्राप्त आय 45.25 करोड़ रुपये शामिल हैं। धाकड़ ने बताया कि एक सितंबर 2020 से 30 अगस्त 2021 तक महाकालेश्वर मंदिर की 40,45,49,665 रुपए की कुल आय हुई थी।