Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उज्जैन (Ujjain) शहर में महाकाल लोक (Mahakal Lok) कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में 60 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। इसके बाद 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जिस पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।
नवनिर्मित महाकाल लोक की सुंदरता और कारीगरी देखते ही बनती है। जिसे इंडिया टीवी अपने पाठकों के लाया है लोक के अंदर की तस्वीरें। तो देखिए नीचे दी गई महाकाल लोक की सुन्दर तस्वीरें-
महाकाल लोक के मुख्य द्वार की सुंदरता देखते ही बनती है
Image Source : india tvMahakal Lok
दिन में कुछ ऐसा दिखता है लोक का द्वार
Image Source : india tvMahakal Lok
वहीं रात में लाइटों से चमक उठता है द्वार
Image Source : india tvMahakal Lok
महाकाल लोक में स्थापित की गई हैं कई मूर्तियाँ
Image Source : india tv Mahakal Lok
Image Source : india tvMahakal Lok
रात में कुछ ऐसी भव्य दिखती हैं मूर्तियाँ
Image Source : india tvMahakal Lok
Image Source : india tvMahakal Lok
शाम होते ही महाकाल लोक की छठा हो जाती है निराली
Image Source : india tvMahakal Lok
Image Source : india tvMahakal Lok
मूर्तियों की कारीगरी देखते ही बनती है
Image Source : india tvMahakal Lok
महाकाल लोक में दिखाया गया है समुंद्र मंथन और भगवान शंकर केका विषपान
Image Source : india tvMahakal Lok
महाकाल लोक के अंदर है बड़े-बड़े शिला स्तंभ
Image Source : india tvMahakal Lok
अंदर बेहद ही सुंदर है नवनिर्मित महाकाल लोक
Image Source : india tvMahakal Lok
पानी के फव्वारों के बीच स्थापित की गई है शंकर जी की मूर्ति
Image Source : india tvMahakal Lok
महाकाल लोक का ड्रोन शॉट
Image Source : india tvMahakal Lok
Image Source : india tvMahakal Lok