A
Hindi News मध्य-प्रदेश Madhya Pradesh: महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पिया जहर, दो बच्चों की मौत

Madhya Pradesh: महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पिया जहर, दो बच्चों की मौत

Madhya Pradesh: एमपी के धार जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश करी। पुलिस के मुताबिक फोन पर महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद हो गया था।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PIXABAY/GERALT Representational image 

Highlights

  • पति से फोन पर किसी बात पर हुआ था विवाद
  • पड़ोसियों ने महिला और उसके बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है जांच

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में पति से किसी बात को लेकर विवाद होने पर 35 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने  खुदकुशी के लिए अपने तीन बच्चों के साथ जहर पी लिया। इसमें महिला और उसके एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि इसमें महिला के दो बच्चों की मौत हो गई। धार जिले के SP आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर ग्राम कोद में बृहस्पतिवार शाम को हुई। 

चूहा मारने वाला जहर पानी में डालकर पिया

SP आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि फोन पर महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद ममता बाई ने चूहा मारने वाला जहर पानी में डालकर खुद पिया और साथ ही अपने तीन बच्चों साक्षी (08), परी (07) और कुणाल (03) को भी पिला दिया। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पता चलने पर ममता के पड़ोसियों ने ममता और उसके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्हें पहले रतलाम और बाद में इंदौर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

"महिला के होश में आने के बाद लगेगा सही कारण का पता" 

SP ने बताया कि इलाज के दौरान कुणाल और परी की मौत हो गई, जबकि ममता और साक्षी को गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का अपने पति से फोन पर किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला का पति गांव के बाहर काम करता है। उन्होंने कहा कि ममता के होश में आने के बाद उसके इस कदम के सही कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी बेहद गहनता से जांच कर रही है।