A
Hindi News मध्य-प्रदेश Madhya Pradesh: घर लौट रहे थे युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई तीनों की जान

Madhya Pradesh: घर लौट रहे थे युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई तीनों की जान

Madhya Pradesh: उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग अपने एक दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • गोदारू नाला क्षेत्र के पास हुई घटना
  • मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है
  • ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात NH-43 पर गोदारू नाला क्षेत्र के पास हुई। 

ट्रक ने मारी टक्कर

भालुमदा थाना प्रभारी जोधन सिंह के मुताबिक, मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग अपने एक दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। सिंह के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी दुर्घटना

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। इस हादसे में बाइक जल गई थी। हादसा इतना भयानक था कि डंपर करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटता रहा। यह हादसा शहर के तेजाजी नगर पुलिस थाना इलाके में हुआ था। बताया जा रहा था कि पूरी दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे में डंपर भी आग की चपेट में आ गया था।

डंपर चालक की थी लापरवाही

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात करीब 12 बजे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र को एमवाई अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई। तेजाजी नगर थाने के जांच अधिकारी एआर खान ने बताया कि दुर्घटना केलोद फाटे की है। डंपर चालक लापरवाही से गाड़ी चलाकर लाया और बाइक को टक्कर मार दी। डंपर बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस वजह से बाइक जल गई और डंपर के पिछले दोनों टायरों में आग लग गई।