A
Hindi News मध्य-प्रदेश मोटरसाइकिल चला रहा था छात्र, पतंग के मांझे से कट गया गला

मोटरसाइकिल चला रहा था छात्र, पतंग के मांझे से कट गया गला

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। एक छात्र मोटरसाइकिल चला रहा था और अचानक से उसका गला पतंग के मांझे से कट गया।

सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दुखी कर देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र की पतंग के मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई है।एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण इस छात्र की मौत हुई है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 20 साल का हिमांशु सोलंकी नाम का छात्र मोटरसाइकिल चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, वह अपने एक दोस्त के साथ रसोई गैस का सिलेंडर लेने जा रहा था। इस दौरान फूटी कोठी क्षेत्र के फ्लाईओवर पर हिमांशु का गला पतंग के मांझे से कट गया। हिमांशु इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया और उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, ज्यादा खून बह जाने के कारण हिमांशु की मौत हो गई।

क्या है परिजनों का आरोप?

मृतक छात्र हिमांशु के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण हुई है। आपको बता दें कि चीनी मांझा, नायलॉन का तीखा धागा होता है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कुचले हुए कांच से लेप भी लगाया जाता है। ये इतना धारदार होता है कि शरीर में जानलेवा घाव कर सकता है। इस मांझे पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

पुलिस ने क्या बताया?

वहीं, इस पूरी घटना पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा है- "जिस मांझे से सोलंकी की गर्दन कटी, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि यह प्रतिबंधित मांझा था या नहीं।" पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद इस मौत के मामले में जरूरी कानूनी एक्शन लिया जाएगा। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: इमरान से ईश्वर बना युवक, इस्लाम छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म, पूर्वजों को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई