A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में शुकवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 10,514 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,937 तक पहुंच गयी।

Madhya Pradesh sees 18 new COVID-19 cases; active infections at 158- India TV Hindi Image Source : ANI मध्य प्रदेश में शुकवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुकवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 10,514 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,937 तक पहुंच गयी। प्रदेश में वर्तमान में केवल 158 मरीज उपचाराधीन हैं। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,91,937 संक्रमितों में से अब तक 7,81,265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 26,594 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,42,36,260 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुके हैं।

वहीं, इंदौर में 2.30 लाख ऐसे हैं, जिन्होंने पहला डोज तो लगवा लिया, लेकिन दूसरे डोज  लोग में लापरवाही कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में 28 लाख पात्र लोगों में से 24.61 लाख से ज्यादा लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। ये कुल डोज का 89 फीसदी है। 6.19 लाख से ज्यादा लोगों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है, जो कुल दूसरे डोज का 25 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इंदौर पहले डोज के लक्ष्य से 11 फीसदी दूर है क्योंकि बीच में वैक्सीन की कमी हो गई थी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक पहले डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में दो हफ्तों से गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें 60 वर्ष अधिक उम्र के और फ्रंट लाइन वर्कर्स का पहला डोज लगभग हो चुका है।

ये भी पढ़ें