भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,308 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोविड-19 की चपेट में आए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,405 हो गई है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं, जबकि इंदौर में भी 300 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, शनिवार को 500 से ज्यादा मरीजों ने वायरस के संक्रमण को मात भी दी।
‘सबसे ज्यादा 345 नए मामले भोपाल से आए’
सूबे के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 2 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,903 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 317 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 345 एवं जबलपुर में 116 नए मामले आए। इसी के साथ इंदौर में अब तक संक्रमित पाए गए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 63,827 हो गई, जबकि भोपाल में अब तक कुल 46,728 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। अधिकारी ने बताया कि इंदौर में जहां 2,066 ऐक्टिव केस हैं वहीं भोपाल में 1747 मरीजों का इलाज चल रहा है।
‘शनिवार को 571 लोगों ने संक्रमण को दी मात’
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ 2 जिले ऐसे रहे जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 2,74,405 संक्रमितों में से अब तक 2,63,158 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,344 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को 571 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 24,695 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई जिससे सूबे में कुल टेस्ट की संख्या 61.17 लाख के पार चली गई।