A
Hindi News मध्य-प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे: CM शिवराज

कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे: CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार रात को ऐलान किया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

shivraj singh chouhan- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे: CM शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार रात को ऐलान किया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। चौहान ने भाजपा विधायकों के साथ चर्चा में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं विधायक मित्रों से कह रहा हूं कि हम आज एक और व्यवस्था कर रहे हैं। वह व्यवस्था है, इस दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण जिस परिवार में मृत्यु हुई है, उस परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

चौहान ने कहा, ‘‘आखिर उनके घर संकट आया है, परेशानी आई है। हम केवल सहानुभूति देकर नहीं रह सकते। वो हमारे अपने लोग हैं। उनका दर्द हमारा कष्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (उन्हें बचाने की) कोशिश की, लेकिन हम बचा नहीं पाये। परिवार का तो नुकसान हो गया। लेकिन एक लाख रूपये उन परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’