भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,412 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,42,718 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 70 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,139 हो गयी है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1262 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 661, ग्वालियर में 175, सागर में 201 एवं जबलपुर में 306 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,42,718 संक्रमितों में से अब तक 6,52,612 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 82,967 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 11,358 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
वहीं, बैतूल शहर में 800 रुपये लेकर कोविड-19 टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गंज पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि 800 रुपये लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये कोविड-19 टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में नरेंद्र यादव एवं दिनेश कलमे को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों ने ‘वैक्सीन स्लॉट्स एवलेबल’ नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था और 800 रुपए लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट ने शिकायत की थी। कुमरे ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों को भादंवि की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोविन पोर्टल के माध्यम से पहले से बुक किए गए स्लॉट के आधार पर मध्य प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में टीका दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें