Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में इन दिनों नगर निगम और नगरीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश के 5 नगर निगमों समेत 214 निकायों को चुनाव होना है। ऐसे में जब आज आखिरी चरण का चुनाव है, वोटिंग का सिलसिला जारी है। लेकिन इस दौरान मंगलवार रात शिवपुरी के एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें न केवल वह लोकतंत्र में वोट डालने की अहमियत पर बल्कि नेताओं और चुनाव पर भी सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जिला उप निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वोट डालकर आपने या मैंने क्या किया है, कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं। मैं तो वोट डालने को देश में सबसे बड़ी गलती समझता हूं।
बताया जाता है कि अपर कलेक्टर जो कि उप निर्वाचन अधिकारी के तौर पर भी काम कर रहे हैं, उनसे कुछ लोग वोट डालने में आ रही मुश्किलों के चलते चर्चा करने आए थे। वायरल वीडियो में लोग कहते भी नजर आ रहे हैं कि वोट नहीं डालने से नुकसान होगा, कुछ वोट डल जाते तो अच्छा होता। मगर एडीएम साहब समझाने लगे कि आपके वोट डालने से या फिर मेरे वोट डालने से अब तक क्या फायदा हुआ है।
मंगलवार रात से वायरल है वीडियो
गौरतलब है निर्वाचन आयोग वोट डालने के लिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार सोशल मीडिया के जरिए, अखबारों के जरिए, वॉल पेंटिंग के जरिए प्रयास कर जागरूकता पैदा करने की कोशिश करता है। ऐसे में उप निर्वाचन अधिकारी जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी चुनाव के महत्व और इससे मजबूत होते लोकतंत्र पर ही सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार रात से वायरल इस वीडियो पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई पक्ष नहीं आया है ना ही कोई कार्रवाई हुई है।