Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक आभूषण शोरूम को चोरों द्वारा निशाना बनाए जाने के दो सप्ताह बाद पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 5.43 करोड़ रुपए मूल्य का 10.25 किलोग्राम चोरी का सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी गुलाम मुस्तफा उर्फ गोपी (42) अपना कर्ज चुकाना था इसलिए उसने दो अन्य बैजुद्दीन जुनैद (32) और आरिफ (28) की सहायता से यह अपराध किया। सभी आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस महानिरीक्षक (जबलपुर क्षेत्र) उमेश जोगा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘‘15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात को चोरी हुई थी। शोरूम के मालिक सुनील कुमार जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी थी।’’
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को जबलपुर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 5.43 करोड़ रुपए मूल्य के 10.25 किलोग्राम चोरी के जेवरात, एक कटर और एक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान जब्त किया। अधिकारी ने कहा कि लॉर्डगंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में मुस्तफा ने पुलिस को बताया कि उसने वाहन बिक्री व खरीद के कारोबार में अपने ऊपर हुए कर्ज को चुकाने के लिए यह अपराध किया। आईजी ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन और चोरों का पता लगाया।