मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इनमे लोगों की जाने जा रही हैं। प्रदेश के दतिया जिले के सेवरा में देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भिंड जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे पलट गई है। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए दतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुटी है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों लोगों को एंबुलेंस से दतिया और ग्वालियर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। इस सड़क हादसे में कई और लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। ट्रॉली के पुल से ज्यादा ऊपर से गिरने के चलते कई लोग बहुत बुरी तरह घायल हुए हैं। वहीं, इस हादसे पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।"