लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण हर जगह बीजेपी की उपस्थिति है। बीजेपी ने दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है।
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि पूरा एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जो लोग एनडीए सहयोगियों पर डोरे डाल रहे हैं उनके मंसूबे कभी पूरा नहीं होंगे। शिवराज ने कहा कि विपक्ष मुंगेरालाल के हसीने सपने दिन में देख रहा है। ऐसे सपने कभी पूरा नहीं होंगे। पूरा एनडीए बीजेपी के साथ है। पीएम मोदी एनडीए का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि देश को स्थिर सरकार मिलेगी।
दक्षिण भारत में बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर
शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर अग्रसर है। जब उनसे सवाल किया गया कि यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी की सीटें कम हुई है तो उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में बीजेपी ने अच्छा किया है। बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ा है। तेलंगाना में बीजेपी के सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है।
मंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले शिवराज
केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि अभी वो इसके बारे में नही सोच रहे हैं। वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं। पार्टी के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा वह वे करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अभी सांसद हूं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई बार सीटें कुछ कम हो जाती हैं। कई जगहों पर हम आगे भी बढ़े हैं। जहां पर पार्टी हारी वह उसके बारे में बीजेपी विचार करेगी।