Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है। एमपी के जिला भिंड के एक गांव में शनिवार को सुबह एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकते मिले। इन चार लोगों में से तीन की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया है। इस मामले को लेकर तहसील गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजेश सिंह राठौर ने बताया कि यह घटना भिंड जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कठुआ गुर्जर में हुई है।
छत के कंडे से लगाई थी फांसी
अनुविभागीय अधिकारी राजेश सिंह राठौर ने कहा, ‘‘आज सुबह करीब 8 बजे धर्मेंद्र गुर्जर (28), उसकी पत्नी अमरेश (25) एवं उनके बेटे निशांत (12) के शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले। उनकी बेटी मीनाक्षी (8) भी फांसी पर लटकी मिली लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं तो फौरन उसे उपचार के लिए ग्वालियर रवाना कर दिया गया है।’’ अधिकारी राठौर ने बताया कि घर के एक बड़े कमरे की छत के कुंडे से इन सबके गले में रस्सी लगी हुई पाई गई थी और दरवाजा अंदर से बंद था।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ घर में किया प्रवेश
अधिकारी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची । वहां पुलिस ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो परिवार के चारों लोग लटके फंदे से लटके हुए मिले। राठौर ने कहा कि इस सामूहिक आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चली है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की बेहद गहनता से विस्तृत जांच कर रही है।