A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश के गेहूं, चना, मसूर और सरसों किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार को बेचनी है फसल तो ये है तरीका

मध्य प्रदेश के गेहूं, चना, मसूर और सरसों किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार को बेचनी है फसल तो ये है तरीका

पिछले साल देशभर में किसानों से जितना गेहूं खरीदा गया था उसमें सबसे अधिक खरीद मध्य प्रदेश से ही हुई थी। देश में पिछले साल कुल 389.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी और उसमें अकेले मध्य प्रदेश से 129.42 लाख टन की खरीद हुई थी।

<p>मध्य प्रदेश सरकार ने...- India TV Hindi Image Source : TWITTER @MINMPKRISHI मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि गेहूं, चना तथा मसूर और सरसों किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण करवाना होगा

नई दिल्ली। सरकारी स्टॉक में सबसे ज्यादा गेहूं देने वाला राज्य बन चुके मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए उन गेहूं किसानों से समय रहते अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है जो सरकार को अपनी फसल बेचना चाहते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि आगामी रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 के दौरान राज्य में जो  किसान अपनी गेहूं की फसल सरकार को बेचना चाहते हैं वे 20 फरवरी से पहले सरकार के पास अपना पंजीकरण करवा लें। राज्य सरकार ने किसानों के पंजीकरण के लिए हर जिले में पंजीयन केंद्र बनाए हैं और नोडल, उप जोनल और प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।

मध्य प्रदेश देशभर में सबसे ज्यादा चना भी पैदा करता है और साथ में मसूर और सरसों का भी बड़ा उत्पादक है। राज्य सरकार ने चना, मसूर और सरसों के किसानों से भी कहा है कि जो किसान सरकार को अपनी फसल बेचना चाहते हैं वे 25 फरवरी से पहले अपना पंजीकरण करवा लें। किसानों से समर्थन मूल्य पर ही गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीद होगी। सरकार ने इस साल गेहूं के लिए 1975 रुपए प्रति क्विंटल, चने और मसूर के लिए 5100 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों के लिए 4650 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया हुआ है। देशभर में पहली अप्रैल से रबी मार्केटिंग सीजन की शुरुआत होती है। 

यह भी पढ़ें: 

CBSE 10TH, 12TH DATESHEET 2021: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें चेक

UGC NET DEC 2020: UGC NET परीक्षा की तारीख घोषित, HRD मंत्री ने की घोषणा

पिछले साल देशभर में किसानों से जितना गेहूं खरीदा गया था उसमें सबसे अधिक खरीद मध्य प्रदेश से ही हुई थी। देश में पिछले साल कुल 389.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी और उसमें अकेले मध्य प्रदेश से 129.42 लाख टन की खरीद हुई थी। गेहूं खरीद के मामले में पिछले साल मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे कर दिया था। सिर्फ गेहूं ही नहीं बल्कि पिछले साल चने की सरकारी खरीद भी सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश से ही की गई थी। देशभर में चने का सबसे ज्यादा उत्पादन मध्य प्रदेश में ही होता है।