A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामले 11244 हुए

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामले 11244 हुए

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 11,244 तक पहुंच गयी।

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामले 11244 हुए- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामले 11244 हुए

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 11,244 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों के मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 482 हो गयी है। 

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार और सागर में दो मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 182 मौत इन्दौर में हुई है।" 

अधिकारी ने बताया, "उज्जैन में 67, भोपाल में 73, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 18, जबलपुर में 13, देवास में 10, मंदसौर में नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,091 निषिद्ध क्षेत्र हैं।