A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में Coronavirus के 201 नए केस, कुल मामले 3986 हुए

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 201 नए केस, कुल मामले 3986 हुए

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 3,986 तक पहुंच गया।

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 201 नए केस, कुल मामले 3986 हुए- India TV Hindi मध्य प्रदेश में Coronavirus के 201 नए केस, कुल मामले 3986 हुए

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 3,986 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 225 हो गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल एवं बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 92 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 45, भोपाल में 34, खरगोन में आठ, देवास, खंडवा एवं जबलपुर में सात-सात, बुरहानपुर में छह, मंदसौर में चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, सागर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 81 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 30, उज्जैन में 27, खंडवा में 20, धार एवं नीमच में सात-सात और देवास में पांच नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,016 हो गई है, जबकि भोपाल में 804, उज्जैन में 264, जबलपुर में 137, खरगोन में 92, धार में 86, रायसेन में 65, खंडवा में 79, बुरहानपुर में 60, मंदसौर में 54, देवास में 53, होशंगाबाद में 37 और नीमच में 34 मामले हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीधी जिले में आज पहली बार एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 42 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,901 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 1,860 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 80,885 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।