A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना, पहली बार 12 हजार से ज्यादा केस मिले, CM बोले- ये युद्ध है

मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना, पहली बार 12 हजार से ज्यादा केस मिले, CM बोले- ये युद्ध है

मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना वायरस के एक दिन में पहली बार 12 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना, पहली बार 12 हजार से ज्यादा केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना, पहली बार 12 हजार से ज्यादा केस मिले

भोपाल: मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना वायरस के एक दिन में पहली बार 12 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राज्य में रविवार को 12248 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके साथ ही यहां अभी तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 408080 हो गई है। यहां कोरोना का 23 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है। 

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राज्य में 66 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही संक्रमण के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4557 हो गया। फिलहाल, यहां कुल 68576 एक्टिव कोरोना केस हैं। कुल मिले संक्रमितों में से 334947 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। वह ठीक हो गए हैं।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि रविवार को इंदौर में 1692, भोपाल में 1679, जबलपुर में 787 और ग्वालियर में 1024 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को संदेश दिया है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया ने कोरोना संक्रमण जैसा संकट पहले कभी नहीं देखा। संकट महाविकट है। मैंने सड़कों पर उतरकर मास्क लगाने का प्रयास किया। सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का आग्रह करके संकट की विकटता की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

सीएम चौहान ने कहा कि यह असाधारण संकट है। संकट से लड़ना है तो तरीके भी असाधारण होंगे। कोरोना से लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं, ये युद्ध है। सरकार के साथ हम, आप, सबको मिलकर लड़ना पड़ेगा। संक्रमण से बचना है तो चैन तोड़नी होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 अप्रैल तक गांव में रहने वाले लोग तय करें, गांव, मोहल्ले, कॉलोनी, बिल्डिंग के लोग तय करें, कोई अनावश्यक बाहर न निकले। सामान की आवश्यकता है तो प्रतिनिधि तय कर दें, वो सामान लेकर आयेंगे।