A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1209 नए केस, 13 और मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1209 नए केस, 13 और मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1209 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,86,655 तक पहुंच गयी।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1209 नए केस, 13 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1209 नए केस, 13 और मरीजों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1209 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,86,655 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,115 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, विदिशा, रायसेन, खंडवा, कटनी एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 719 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 501, उज्जैन में 98, सागर में 128, जबलपुर में 214 एवं ग्वालियर में 170 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिले में कोविड-19 के 238 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 194 ,ग्वालियर में 123 और जबलपुर में 44 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,86,655 संक्रमितों में से अब तक 1,74,202 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,338 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 918 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं, पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रोजाना सुबह जारी होने वाले आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक काबू में है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बना हुआ है।

हालांकि, दिल्ली को छोड़ दें तो देश के अधिकतर हिस्सों कोरोना का संक्रमण काबू में नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 4.5 लाख से भी नीचे आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 446805 दर्ज किए गए हैं जो देश में अबतक आ चुके कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.01 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 6596 की कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 38617 नए केस दर्ज किए गए हैं और अब देशभर में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 89,12,907 तक पहुंच गया है, हालांकि इसमें 83,35,109 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 474लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल 130993 लोगों की जान ले चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.46  प्रतिशत है।  

देशभर में कोरोना के सबसे अधिक मामले अब राजधानी दिल्ली में ही देखने को मिल रहे हैं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना वायरस के 6396 नए केस सामने आए हैं और 99 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है।