A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP में अभी नाइट कर्फ्यू ही, फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे दूसरे प्रतिबंध, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज का फैसला

MP में अभी नाइट कर्फ्यू ही, फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे दूसरे प्रतिबंध, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज का फैसला

समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया है कि सभी आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी और अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे। सीएम शविराज सिंह ने बैठक में कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

shivraj singh chouhan- India TV Hindi Image Source : TWITTER MP में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सख्त सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

Highlights

  • मप्र में अभी नाइट कर्फ्यू ही, दूसरे प्रतिबंध नहीं
  • सभी आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी
  • मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे के चलते मंत्रालय में स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम शिवराज ने नाइट कर्फ्यू के अलावा दूसरे प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला लिया हैं। उन्होंने साफ किया कि फिलहाल राज्य में किसी भी प्रकार का कोई अन्य प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया है कि सभी आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी और अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे। साथ ही अनावश्यक भीड़ ना हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। वहीं, जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है।

समीक्षा बैठक में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ साथ बुजुर्गो के वैक्सीनेशन को भी गति दी जाने की बात की गई। सीएम ने बैठक में कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा। 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन जारी की गई है।

15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन:

  • 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
  • 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन होगा।
  • 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा।
  • किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में कियी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा।
  • ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा।
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा।
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं।