A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज बाल-बाल बचे, हेलिकॉप्टर में आई टेक्निकल समस्या, पायलट ने आनन-फानन में किया ये काम

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज बाल-बाल बचे, हेलिकॉप्टर में आई टेक्निकल समस्या, पायलट ने आनन-फानन में किया ये काम

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने की वजह से पायलट ने उसे सुरक्षित लैंड कराया है। ये समस्या उस वक्त आई, जब सीएम शिवराज मनावर से धार जा रहे थे और उ्हें चुनावी सभा को संबोधित करना था।

Shivraj Singh Chauhan- India TV Hindi Image Source : ANI/FILE शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बाल-बाल बच गए हैं। उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आई है, जिसकी वजह से पायलट ने आनन-फानन में उसे सुरक्षित लैंड कराया है। बता दें कि सीएम शिवराज चुनावी दौरे पर धार जिले में है और चुनाव होने के कारण निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर की सेवाएं ले रहे हैं। मनावर से धार जाते समय उनके हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ के साथ हेलिकॉप्टर को वापस मनावर में सुरक्षित लैंड कराया। सीएम शिवराज अब सड़क मार्ग से धार के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि सीएम शिवराज की आज कुल 5 चुनावी सभाएं हैं, जिसमें अभी 4 शेष हैं। उनकी एक सभा धार में और 3 पीथमपुर में हैं। 

नेपाल में हुआ बड़ा हादसा

गौरतलब है कि आज ही नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान क्रैश होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि विमान में 68 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नेपाल सरकार अलर्ट मोड में आ गई और उसने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब नेपाल में कोई प्लेन क्रैश हुआ हो, इससे पहले भी यहां इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।  इस विमान हादसे की वजह भी टेक्निकल समस्या ही बताई जा रही है। हालांकि मध्य प्रदेश में पायलट ने टेक्निकल समस्या को भांप लिया और सुरक्षित हेलिकॉप्टर को लैंड कराया।