A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। 

Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh CM - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh CM 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सीएम चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी जरूरी टेस्ट करवा लिए गए हैं और उनके परिणाम सामान्य आए हैं। बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान को COVID19 डेडिकेटेड शहर के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में बीते शुक्रवार को शाम 8 बजे से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है। 

Image Source : INDIA TVMadhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan health update 

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उनके ज्लद स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार (25 जुलाई) सुबह 8 बजे तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 26210 मामले सामने आए हैं। इनमें 7553 एक्टिव केस हैं, 17866 ठीक हुए लोग है और राज्य में कोरोना से अबतक कुल 791 लोगों की मौत हो चुकी है।