A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1322 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1322 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1322 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1322 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1322 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,75,727 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है।

राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,906 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 326 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 382 एवं जबलपुर में 108 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,75,727 संक्रमितों में से अब तक 2,63,821 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,000 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 663 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।