मध्य प्रदेश के लिए आज 5 सालों में सबसे अहम दिन है। थोड़ी ही देर में राज्य में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो जाएगें। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस बार चुनाव में दमदार जीत का दावा कर रही है। हालांकि, सत्ता किसके हाथों में जाएगी ये जनता को आज पता लग जाएगा। इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीटों की लिस्ट। बता दें कि इन सीटों की चर्चा राज्य में सबसे ज्यादा है।
मध्य प्रदेश की मुख्य सीटें
- बुधनी – शिवराज
- छिंदवाड़ा- कमलनाथ
- इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय
- दतिया - नरोत्तम मिश्रा
- नरसिंगपुर - प्रहलाद सिंह
- दिमनी – नरेंद्र सिंह तोमर
- फग्गान सिंह कुलस्ते - नेवास ( मंडला )
- छिड़वाड़ा की अमरवाड़ा - मोनिका भट्टी ( बीजेपी )
- रहली - गोपाल भार्गव ( बीजेपी)
सिंधिया भी भोपाल पहुंचे
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंच गए हैं। सिंधिया ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बन रही है। सिंधिया मे कांग्रेस की ओर से परिणाम के पहले ही होर्डिंग लगाने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग लड्डू बांट रहे हैं, कुछ होर्डिंग लगा रहे हैं, लगाने दो। बीजेपी की सरकार गरीब कल्याण के लिए काम करती है। जनता ने बीजेपी को अपना बहुमत दिया है। शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार विकास के काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- Chhindwara, Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023 : क्या कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?