A
Hindi News मध्य-प्रदेश कोरोना: MP में 14 अगस्त तक नेता नहीं कर सकेंगे कोई कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद

कोरोना: MP में 14 अगस्त तक नेता नहीं कर सकेंगे कोई कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद

राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक राज्य में मंत्रियों, सांसदों या विधायकों द्वारा किए जाने वाले किसी भी कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी है।

madhya pradesh all political activies banned till 14 august । कोरोना: MP में 14 अगस्त तक नेता नहीं क- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना: MP में 14 अगस्त तक नेता नहीं कर सकेंगे कोई कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक राज्य में मंत्रियों, सांसदों या विधायकों द्वारा किए जाने वाले किसी भी कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी है। एमपी में हाल ही में सीएम शिवराज सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेता कोरोना संक्रमित मिले हैं। एमपी सरकार का ये नियम सभी राजनैतिक दलों पर लागू होगा।

इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी स्कूल और कॉलेजों को 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पहले कोरोना से बचाव को मद्देनजर स्कूलों को 29 जून, फिर 30 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। मध्य प्रदेश प्रशासन के अनुसार, इस  दौरान स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई पर कोई रोक नहीं होगी।