भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,812 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,55,263 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल एवं सागर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 612, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 226 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 24 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 56 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,55,263 संक्रमितों में से अब तक 2,48,897 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,554 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 260 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1.68 लाख पर आ गई है, जो कि महामारी फैलने के बाद से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का केवल 1.56 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 1,04,34,983 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि एक ओर जहां सोमवार की सुबह आठ बजे तक एक दिन में 11,427 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान लगभग 11,858 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से उबरने के मामलों में वृद्धि के चलते देश में कोविड-19 से उबरने की दर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 120 से नीचे आ गई। एक दिन में कुल 118 रोगियों की मौत हुई है। उसने कहा कि संक्रमण से उबरने के 86.47 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 5,730 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 1,670 और तमिलनाडु में 523 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए।