दमोह: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के काफिले की एक गाड़ी की बस से टक्कर हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इस एक्सीडेंट पर केंद्रीय मंत्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस की बस और हमारी पायलट गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई। ये टक्कर पायलट गाड़ी के पिछले हिस्से में हुई है। गाड़ी में बैठे लोगों में एक को छोड़कर सभी को चोट आई है।'
कहां हुआ एक्सीडेंट?
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के पास ये एक्सीडेंट हुआ है। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के काफिले में शामिल गाड़ी को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मारी है। जिससे इस वाहन में मौजूद 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
ये हादसा उस वक्त हुआ, जब पटेल का काफिला मंगलवार शाम के समय नरसिंहगढ़ से दमोह की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफिले की गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है। घायलों को दमोह के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल लिया।