A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश: अंतिम संस्कार में शामिल होने गए शख्स को सांप ने डसा, फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा

मध्य प्रदेश: अंतिम संस्कार में शामिल होने गए शख्स को सांप ने डसा, फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा

बबलू नाम का शख्स किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचा था, इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। लेकिन बबलू ने बहादुरी दिखाई और सांप को पकड़कर हॉस्पिटल पहुंच गया।

Panna- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पीड़ित बबलू सोनकर और वो सांप जिसने उसे काटा

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को उस वक्त सांप ने डस लिया, जब वह एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। पीड़ित शख्स का नाम बबलू सोनकर है। 

क्या है पूरा मामला?

अजयगढ़ का रहने वाला बबलू सोनकर किसी के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम गया हुआ था। इसी दौरान बबलू को जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। बबलू ने दिलेरी दिखाते हुए उस सांप को पकड़ लिया और झोली में बंद कर लिया। 

इसके बाद बबलू बिना किसी देरी के जहरीले सांप के साथ अपना इलाज कराने अजयगढ़ अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। हॉस्पिटल में ये खबर जैसे ही फैली कि जिस युवक को सांप ने काटा, वह उस सांप को अपने साथ लेकर आया है, तो वहां भीड़ लग गई।  

फिलहाल पीड़ित बबलू सोनकर की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। लोग बबलू की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं। जो सांप काटे, उसे ही पकड़ लेना एक दिलेरी का काम है। 

सांपों के काटने से बड़ी संख्या में मौतें

दुनियाभर में सांप के काटने से होने वाली मौतों की संख्या में भारत सबसे आगे है। WHO के मुताबिक हर साल 83 हजार लोग सांप के दंश का शिकार होते हैं और उनमें से 11 हजार की मौत हो जाती है। मौत का सबसे बड़ा कारण है तुरंत प्राथमिक उपचार न होना। भारत में सांपों की लगभग 236 प्रजातियां हैं। इनमें से ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते।

आम धारणा है कि सभी सांप खतरनाक होते हैं, लेकिन ऐसे सांपों के काटने से सिर्फ जख्म होता है, मौत दहशत के कारण हो जाती है। देश में जहरीले सांपों की 13 प्रजातियां हैं, जिनमें से चार बेहद जहरीले होते हैं- कोबरा (नाग), रस्सेल वाइपर, स्केल्ड वाइपर और करैत। देश में सबसे ज्यादा मौतें नाग या गेहुंवन व करैत के काटने से होती हैं। (इनपुट- अमित सिंह राठौर)