A
Hindi News मध्य-प्रदेश लोकसभा चुनाव: इंदौर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोटरों को फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी और आइसक्रीम का स्वाद

लोकसभा चुनाव: इंदौर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोटरों को फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी और आइसक्रीम का स्वाद

लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इंदौर के व्यापारियों ने अनोखा रास्ता निकाला है। वह वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वोटरों को फ्री में तरह-तरह के व्यंजन परोसेंगे।

vote percentage- India TV Hindi Image Source : FILE वोटरों को फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी और आइसक्रीम का स्वाद

इंदौर: लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में तो लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में खाने पीने के आइटम देने की पेशकश की जा रही है। बता दें कि इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग है। ऐसे में अलग-अलग बिजनेस प्रतिष्ठानों ने ये फ्री सेवाएं देने की पेशकश की है।

क्या है पूरा मामला?

वोटरों की तादाद के लिहाज से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को बढ़ावा देने के लिए लजीज पेशकश की गई है। शहर के अलग-अलग वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने तय किया है कि वे मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालने वाले लोगों को पोहा, जलेबी, आईसक्रीम और अन्य खाद्य पदार्थ मुफ्त में परोसेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने जिलाधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह फैसला किया। बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया, 'हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को मतदान के मामले में देश भर में अव्वल बनाना चाहते हैं। इसके लिए वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की भी मदद ली जा रही है।'

शहर की मशहूर चाट-चौपाटी "56 दुकान" के व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच मतदान करने वाले लोगों को इस चाट-चौपाटी पर मुफ्त पोहा-जलेबी परोसी जाएगी। उन्होंने कहा,‘‘इस अवधि में वोट डालने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को हमारी चाट-चौपाटी पर पोहा-जलेबी के साथ आइसक्रीम भी निःशुल्क परोसी जाएगी। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दुकानदारों को दिखाना होगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने सुबह के घंटों में मतदान करने वाले लोगों को नूडल्स और मंचूरियन जैसे व्यंजन मुफ्त में परोसने की पेशकश की है। इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस लोकसभा क्षेत्र में 25.13 लाख वोटर हैं। (इनपुट: भाषा)